ओवरहेड टैंक की सीढियां टूट कर गिरी,
गाजीपुर सैदपुर, । नगर के वार्ड नंबर एक जवाहर नगर के शेखपुर मार्ग के जलकल परिसर स्थित पानी की टंकी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। नगर मे जलापूर्ति करने वाली यह वर्षो पुरानी पानी की टंकी कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकती है। बीती रात को हुई आंधी व बारिश के वजह से पुरानी जर्जर पानी टंकी की सीढ़िया जो अत्यधिक जर्जर हो चुकी थी, आंधी व बारिश की तेज हवा सहन नहीं कर सकी, जिससे जर्जर सीढ़ियां गिर गई। हालांकि आपरेटर बाल बाल बच गया। नगर पंचायत द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो इससे जान-माल की क्षति होने की आशंका है। वहीं स्थानीय लोग भी चिंतित है, उनका कहना है कि बच्चे अक्सर पानी की टंकी के पास खेलते रहते हैं। वही यह रोड सैदपुर से औड़िहार रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली भी मुख्य सड़क है। जिससे दिन -भर राहगीरों की आवाजाही लगी रहती है। स्थानीय लोगों की मांग है कि उक्त क्षतिग्रस्त टंकी पूरी तरह ढहा दिया जाए, नहीं तो यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।