वाराणसी। जिले के शेवापुरी ब्लॉक के कछवा स्थित ठठरा गांव में शीतल वाटिका किसान सहायता फाउंडेशन के माध्यम से जैविक कृषि केंद्र का उद्घाटन वहस्पतिवार को हुआ। गाजीपुर से आए संस्था के सीईओ मिस्टर फिरोज़ खान के  द्वारा केंद्र का उद्घाटन कर किसानों को इसकी सुविधाओं के बारे में बताया। किसान गोष्ठी में खान सर ने बताया कि रासायनिक खाद और दवाइयों की वजह से किसानों की खेती प्रभावित हो रही है। ऐसे में जैविक खेती अपनाने से लाभ होगा। कहा कि किसान सुविधा कार्ड के विशेष लाभ की जानकारी से जैविक खेती अपनाने में आसानी होगी। इस दौरान संस्था के सी.ओ.ओ फिरोज़ अंसारी, डिपो धारक मिस्टर आजाद खान केंद्र धारक बच्चा लाल मौर्य, बाकी वाराणसी टीम सदस्य जितेंद्र शर्मा, घनश्याम शर्मा, बच्चा लाल बिंद , शनि वर्मा , अजीत सिन्हा, डी एल तिवारी , श्याम मोहन, रतनेश मौजूद रहे।