घर के बाहर खड़ी बाइक हुई चोरी,
रेवतीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ गया है,बावजूद पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। स्थानीय गांव के लालमोहर राय के दरवाजे पर मुमताज अंसारी की खड़ी एक बाइक को नकाबपोश बदमाश बुधवार की सुबह दिनदहाड़े लेकर फरार हो गये। लोगों ने बदमाशों का पीछा किया मगर वह कुछ दूर जाते ही गायब हो गए। पीड़ित मुमताज अंसारी ने अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी की तहरीर दिया है। मगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। थानाध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने बताया कि बाइक चोरी की सूचना मिली है। जांच की जा रही है।