गाजीपुर। सांसद अफजाल अंसारी के लोकसभा में शपथ न लेने पर अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने कहा कि आज गाजीपुर की जनता का अपमान हुआ है। जिले के मतदाताओ ने अफजाल अंसारी को जीताकर दिल्‍ली भेजा लेकिन आज वह लोकसभा के स्‍पीकर के निर्वाचन की कार्यवाही में भाग नही ले सकें, क्‍योकिं उन्‍होने शपथ नही लिया। राधेमोहन सिंह ने बताया कि पूरे चुनाव प्रचार में वह झूठ बोलते रहें कि हमें संविधान बचाना है और मोदी जी को हटाना है, यह उनका नारा है। उन्‍होने बताया कि जब कि वह खुद भलिभांति जानते थे कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्‍हे आदेश दिया था कि वह चुनाव लड़ सकते है लेकिन सदन की कार्यवाही में भाग नही ले सकते है, ऐसे में वह कैसे पीएम मोदी को हटायेंगे। उन्‍होने बताया कि जब शपथ दिलाई जा रही थी तब वह सदन में मौजूद थे इससे जिले की गरिमा धुमील हुई, क्‍योंकि जब शपथ ही नही लेना है तो वहां कैसे मौजूद थे। राधेमोहन सिंह ने सपा के शीर्ष नेतृत्‍व और सांसद अफजाल अंसारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब सभी जानते थे कि यह सदन की कार्यवाही में भाग नही ले सकते है तो फिर उनको चुनाव लड़ने की कया जरूरत थी, क्‍या सपा के पास कोई दूसरा प्रत्‍याशी नही था। उन्‍होने कहा कि यह सभी जानते है कि अफजाल अंसारी के आशीर्वाद के बिना सपा जिले में कोई निर्णय नही ले सकती है यह बात मैं पहले भी बोल चुका हूं।