सत्यदेव नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज गाजीपुर में बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरु, छात्र-छात्राओं का लगा जमावड़ा
गाजीपुर। बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए सत्यदेव नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज में काउंसलिंग के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ लग रही है। इस संदर्भ में सत्यदेव कॉलेज ग़ाज़ीपुर के MD डॉ सानंद सिंह ने बताया कि इच्छुक सभी छात्र-छात्राओं के समस्या का सामाधान काउंसलिंग सेंटर पर हो रहा है। उन्हे प्रवेश के लिए उचित सलाह दी जा रही है। उन्होने बताया कि सत्यदेव नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज गाज़ीपुर बीएससी नर्सिंग के लिए आयोजित अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के एंट्रेंस एग्जामिनेशन के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। सत्यदेव नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज गाज़ीपुर, पूर्वांचल का सबसे Nursing लिए प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है। जिसका बीएससी नर्सिंग कॉलेज कोड 2330430 है। इस संस्थान को स्टेट मेडिकल फैकल्टी उत्तर प्रदेश नर्सिंग काउंसिल आफ इंडिया और अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा मान्यता एवं संबद्धता है।