गाजीपुर। सदर ब्लॉक के खालिसपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय खालिसपुर का पुराना जर्जर भवन दुर्घटना को दावत दे रहा है। इसी भवन के आसपास बच्चे खेलते हैं, कभी भी जा सकती है मासूम बच्चों की जान।

 ऐसे में इस भवन के गिरने से कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

गांव के प्रधान राजेश सिंह ने कहा  कि इस संबंध में डेढ़ साल से कई बार विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है। मैं खुद कई बार बेसिक शिक्षा अधिकारी को जर्जर विद्यालय भवन का  वीडियो दिखा चुका हूं इसके बाद भी विभाग द्वारा जर्जर भवन को गिरवाने आदि के संबंध में अब तक कुछ नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि पास में ही विद्यालय का नया भवन निर्मित होने के चलते स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे जर्जर भवन के आसपास ही खेलते हैं। खाली जगह होने के कारण आसपास के बच्चे भी यहीं जमा रहते है।  प्रधान ने कहा कि यदि जल्दी ही इस भवन को गिराया नहीं गया तो किसी दिन यह भवन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। प्रधान ने जर्जर भवन को गिराए जाने की मांग अधिकारियों से की है।