डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पूण्य तिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई जाएगी।
गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी के महामनीषी डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि रविवार 23 जून को पार्टी बलिदान दिवस के रूप में बूथ स्तर पर मनाएगी। इस बात की जानकारी जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के माध्यम से जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने देते हुए बताया कि भाजपा कार्यकर्ता जिले के प्रत्येक बूथ पर डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए मां के नाम एक पेड़ लगाकर इसे स्मृतिपूर्ण बनायेंगे।