गाजीपुर, जमानियां। नगर पालिका परिषद नगर कस्बा स्थित पुरानी सट्टी बाजार में साफ-सफाई और नियमित कूड़ा उठान के दावे कर रहा है। मगर कई जगहों पर कूड़े के ढेर लगे हैं। पुरानी सट्टी बाजार खत्री मोहल्ला गली के सामने तथा अन्य स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा होने से संक्रमण बीमारियाें के फैलने का खतरा बना हुआ है। नगर कस्बा की सड़कों से कूड़ा न उठाए जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पालिका में शिकायत करने के बावजूद नगर पालिका के जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। दरअसल, नगर में कई स्थानों पर कूड़े का उठान न होने से जगह-जगह गंदगी के ढेर लगी हुई पाया गया। इनसे उठ रही भीषण दुर्गंध से वातावरण दूषित हो रहा है। नगर पालिका परिषद के सदस्य अंजनी कुमार गुप्ता, खालिद कुरैशी, रेहान अहमद सिद्दीकी, रामनिवास, इजहार खान आदि लोगों ने बताया कि गर्मी के मौसम में सुबह के समय दुकानें जल्द खुल जाती है। इस दौरान ग्रांहको का आना जाना लगा रहता है। लेकिन ओर सड़क के किनारे गंदगी के ढेर लगने के कारण इससे उठने वाली दुर्गंध से आस पास के दुकानदारों सहित राहगीरों के साथ खासकर मुनान घाट स्थित मंदिर पर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। इसके बाद भी पालिका साफ सफाई पर विशेष ध्यान नही दे रहा है। जिसके चलते आसपास रहने वाले लोगों को संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका है। लोगों का कहना है कि सडकों से कूड़ा न उठाए जाने की शिकायत कई बार नगर पालिका से की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं होती। लोगों ने पालिका से नगर में नियमित सफाई के साथ-साथ उचित तरीके से कूड़ा उठान कर उसे नगर से दूर डलवाए जाने की मांग की है। जिससे नगर का वातावरण दूषित होने से बचा रहे। बताया की सारा कूड़ा सड़क पर पड़ा होने के कारण यहां राहगीरों को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खत्री मोहल्ला गली मोड़ के पास कूड़े का ढेर हमेशा ही पड़ा रहता है। जिससे दुर्गंध आती है और लोग अक्सर बीमार पड़ जाते हैं। पालिका इसे हटवाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। इस संबंध में पालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का काम हर रोज होता है। कुछ स्थानों पर कूड़ा एकत्र करने के लिए प्वाइंट बने हुए हैं। वही कूड़ा डाला जाता था। यदि अब फिर से कहीं कूड़ा डाला जा रहा है। तो वहां पर साफ सफाई की सुनिश्चित कार्यवाही की जाएगी।