सालों से जमे दस कर्मचारियों का हुआ तबादला,
गाजीपुर। बिजली विभाग में जिले में कई सालों से जमें बिजली विभाग के कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया है। जिले के दस कर्मचारी हैं जिन्हें प्रयागराज, आजमगढ़ और गोरखपुर ट्रांसफर किया गया है। वहीं कई और पर तबादले की तलवार लटकी है जिसको लेकर कर्मचारियों में बेचैनी है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभु कुमार ने लंबे समय से एक ही जिले में जमें बाबू पर तबादले का डंडा चलाया है। इस क्रम में गाजीपुर में तैनात विजय शंकर राय, दिनेश प्रसाद विश्वकर्मा, दिनेश सिंह कुशवाहा और सैदपुर में तैनात बृजेश कुमार, सलाउद्दीन साह, रामदुलार सिंह यादव को प्रयागराज जोन भेजा गया है। वहीं गाजीपुर में तैनात धर्मेंद्र कुमार सिंह, सैदपुर में तैनात सुनील कुमार श्रीवास्तव, अभिमन्यु सिंह यादव को आजमगढ़ जोन में ट्रांसफर किया गया है। वहीं गाजीपुर में तैनात श्याम नारायण सिंह को गोरखपुर जोन में ट्रांसफर किया गया है। लंबे समय बाद बाबूओं का ट्रांसफर होने से कर्मचारियों में बेचैनी है। कई कर्मचारी अपना ट्रांसफर रुकवाने के लिए जुगाड़ में लगे हैं।