सपा में चल रहा मंथन,कौन संभालेगा अब यह कुर्सी!तीन नामों की।
लखनऊ। यूपी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज से सांसद चुने जाने के बाद करहल विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है।सपा में अब अखिलेश यादव के बाद नेता प्रतिपक्ष कौन होगा इसको लेकर मंथन चल रहा है। राजनीति सूत्रों की मानें तो नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव, इंद्रजीत सरोज व राम अचल राजभर के नाम प्रमुखता से चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम तय होने के बाद विधान परिषद में भी नेता प्रतिपक्ष का नाम तय हो जाएगा।पार्टी 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रख कर आगे का कदम उठा रही है।