12 उपभोक्ताओं का बढ़ाया भार,
गाजीपुर गहमर। विद्युत विभाग ने मंगलवार को क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिससे अवैध कनेक्शनधारिओं और बाईपास बिजली जलाने वालों में हड़कंप की स्थिति बनीं रही। अधिशासी अभियंता जमानियां के निर्देशानुसार स्थानीय गांव के विभिन्न मुहल्लों में दोपहर को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन किया गया। 12 बकायेदार उपभोक्ताओं के बकाये विद्युत बिल पर संयोजन विच्छेदन किया गया। मौके पर 6851 रुपये का राजस्व वसूली किया गया। इस अभियान में अवर अभियंता गहमर रामप्रवेश चौहान, बीरबल राजभर, लाइनमैन संतोष यादव, मोनू यादव, अजीत लोग मौजूद रहे।