सोनभद्र। चोपन ब्लाक अंतर्गत के, थाना जुगैल क्षेत्र में, ग्राम भरहरी का निवासी राजगीर मिस्त्री चंदूलाल विश्वकर्मा / पुत्र स्वर्गीय खाखू विश्वकर्मा, घर से लगभग 10 किलोमीटर दूर जाकर मजदूरी करने वाला चंदूलाल का दीवार से पैर फिसलने के कारण लगभग 20 फीट ऊंचाई से सीधे जमीन पर गिरने से बाए कंधे की हड्डी टूट गई जिसके कारण काम छोड़कर घर बैठने को मजबूर हो गया, जिसके चलते परिवार का दो जून की रोटी खाने को दुश्वार हो गया है, वही घर में खाने को एक दाना भी नहीं बचा है l वहीं दूसरी तरफ यह देखा जाता है कि सोनभद्र जिले में तमाम ऐसी संगठन व समाज सेवक मौजूद है जो ऐसे गरीब पीड़ित को कुछ ना कुछ आर्थिक मदद देना चाहिए, लेकिन किसी भी संगठन व राजनेता के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कोई मदद नहीं किया गया। इस पीड़ित परिजन के द्वारा मदद की आस नम आंखों से टकटकी लगाकर देख रहे हैं और भूखे प्यासे दिन-रात बिताने को मजबूर हैं, इस उम्मीद से की कही से हम पीड़ित परिवार को कुछ आर्थिक मदद मील जाए l सोनभद्र जिले में तो ऐसा भी देखा जाता है कि दर्जनों सामाजिक संगठन का संचालक होता है लेकिन केवल कागजों तक सीमित है lजमीनी हकीकत कुछ नहीं रहता lचाहे आप किसी जिले व संगठन से जुड़े हैं तो,अपने तरफ से मदद जरूर कर सकते हैं l
परिवार भूखे पेट सोने को मजबूर
सोनभद्र। चोपन ब्लाक अंतर्गत के, थाना जुगैल क्षेत्र में, ग्राम भरहरी का निवासी राजगीर मिस्त्री चंदूलाल विश्वकर्मा / पुत्र स्वर्गीय खाखू विश्वकर्मा, घर से लगभग 10 किलोमीटर दूर जाकर मजदूरी करने वाला चंदूलाल का दीवार से पैर फिसलने के कारण लगभग 20 फीट ऊंचाई से सीधे जमीन पर गिरने से बाए कंधे की हड्डी टूट गई जिसके कारण काम छोड़कर घर बैठने को मजबूर हो गया, जिसके चलते परिवार का दो जून की रोटी खाने को दुश्वार हो गया है, वही घर में खाने को एक दाना भी नहीं बचा है l वहीं दूसरी तरफ यह देखा जाता है कि सोनभद्र जिले में तमाम ऐसी संगठन व समाज सेवक मौजूद है जो ऐसे गरीब पीड़ित को कुछ ना कुछ आर्थिक मदद देना चाहिए, लेकिन किसी भी संगठन व राजनेता के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कोई मदद नहीं किया गया। इस पीड़ित परिजन के द्वारा मदद की आस नम आंखों से टकटकी लगाकर देख रहे हैं और भूखे प्यासे दिन-रात बिताने को मजबूर हैं, इस उम्मीद से की कही से हम पीड़ित परिवार को कुछ आर्थिक मदद मील जाए l सोनभद्र जिले में तो ऐसा भी देखा जाता है कि दर्जनों सामाजिक संगठन का संचालक होता है लेकिन केवल कागजों तक सीमित है lजमीनी हकीकत कुछ नहीं रहता lचाहे आप किसी जिले व संगठन से जुड़े हैं तो,अपने तरफ से मदद जरूर कर सकते हैं l