रेवतीपुर। सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी रणवीर राय में बृहस्पतिवार की देर रात को नवविवाहिता निराली उर्फ निक्की उम्र करीब 23 वर्ष अपने कमरें में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली,जिसके चलते हडकंम्प मच गया।घटना की सूचना मृतिका के पिता सुधिर कुमार निवासी जरदेवपुर थाना राजातालाब वाराणसी ने पुलिस को दी, सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंजने के साथ ही छानबीन में जुट गई।इस घटना के मामलें में मृत नवविवाहिता के पिता सुधिर कुमार ने पति शुभम राय,सास शशिकला और ससुर सच्चिदानंद राय के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी,जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितो की तलाश में जुट गई है। इस घटना के बाद से ही मायके वालों में कोहराम मचा हुआ है।मृतिका के पिता सधिर कुमार ने बताया कि निक्की उसकी एकमात्र छोटी पुत्री थी ,उसकी शादी 6 फरवरी 2024 को धूमधाम के साथ ढढनी रणवीर राय जे शुभम राय के साथ हुई थी।पिता ने बताया कि उसकी पुत्री के शादी के बाद से ही ससुराल जन पति,सास व ससुर आए दिन इसे पांच लाख दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे,बताया कि उक्त तीनों आरोपी दहेज की रकम की मांग पूरा न करने पर जान से मारने की धमकी देते थे।पिता ने बताया कि उसकी पुत्री ने घटना वाले दिन बृहस्पतिवार की शाम को खुद उनसे,अपनी मां व भाई से फोन पर बात कर बताया कि उसका पति,सास व ससुर दहेज को लेकर प्रताड़ित कर रहे है,वे तीनों उसे जिन्दा नहीं छोडेगें।पिडित पिता ने बताया कि इस घटना की सूचना उसे गाँव वालों से मिली जिसके बाद वह आज बृहस्पतिवार की सुबह घटनास्थल पहुंचा देखा कि उसकी पुत्री अपने कमरें में बेड पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पडी है।प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मृत विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया है,बताया कि पिता के तहरीर पर पति,सास व ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन की जा रही है।