अपराधियों के खिलाफ करे कठोर कार्यवाही- ओमवीर सिंह एसपी
गाजीपुर। एसपी ने जिले के सभी थानेदारों का पेंच कसते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने और अपराधियों पर कार्यवाही करने का सख्त निर्देश दिया। एसपी ओमवीर सिंह ने पुलिस लाइन गाजीपुर में सभी थानों के थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी की। विभिन्न अपराधों में की गई कार्यवाहियों, जनपद के टॉप टेन अपराधी, गुंडा तथा माफियाओं के खिलाफ की गई कार्यवाहियों के बारे में समीक्षा की। एसपी ने अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए सभी पुलिस अफसरों को निर्देशित किया।एसपी ओमवीर सिंह ने गैर जनपद से लगाने वाले बार्डर के थानों को किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने तथा अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए सख्त निर्देश दिया।
Tags
news