वाराणसी। समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी (कांग्रेस - एस.)के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर पार्टी के निर्वतमान राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अरविंद गांधी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
ज्ञातव्य हो कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के निर्वाचन तिथि घोषित होने के पश्चात समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी (कांग्रेस -एस) के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अरविंद गांधी ने अपना नामांकन पत्र की दो पार्टी अपने दो प्रस्तावको समेत सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी इं. मोइनुद्दीन अहमद के समक्ष उनके वाराणसी मकबूल अलम रोड स्थित आवास पर सौंपा,उनके प्रस्तावको में पार्टी के केंद्रीय अनुशासन समिति के सचिव तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता युगुल किशोर विश्वकर्मा तथा उत्तर प्रदेश के पार्टी के मंत्री राजकुमार सिंह मौजूद थे ।
निर्वाचन अधिकारी के अनुसार समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी (कांग्रेस - एस.)के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के निर्वाचन में नामांकन के अंतिम समय 3:00 बजे तक समय समाप्त होने के पश्चात केवल पार्टी अध्यक्ष डा.अरविंद गांधी ने ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था,नामांकन पत्रों की जांचोपरांत
सभी परिपत्र सही पाए गए और केवल एक ही नामांकन पत्र दाखिल होने के कारण डा.अरविंद गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन की आधिकारिक घोषणा 10 जून को निर्वाचन अधिकारी द्वारा उद्घोषणा किया गया।
बताते चलें कि डा.गांधी पार्टी की स्थापना काल से ही सक्रिय भूमिका में अनवरत हैं।
समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर डा. अरविंद गांधी को पुनः पांचवीं बार लगातार चुने जाने पर पार्टी के सभी वरिष्ठतम राष्ट्रीय नेताओं ,एवं प्रदेशाध्यक्षों ने हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।
सूत्रों के अनुसार पार्टी के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अरविंद गांधी की नई कैबिनेट /कार्यसमिति में उन्ही नेताओं को तरजीह दी जाएगी जो संगठन के प्रति जागरूक, वफादार है और संगठन के कुछ किया होगा ,सभी के कार्यों की समीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है।
ऐसा माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पार्टी की तैयारी की जा रही है और उत्तर प्रदेश की दो तिहाई सीटें पार्टी जीतने के लिए होमवर्क कर रही है।
नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अरविंद गांधी को बधाई देने वाले प्रमुख नेताओं में केंद्रीय निर्वाचन समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा,सीडीसी अध्यक्ष एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी इ.मोइनुद्दीन अहमद,पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.जमीरूल इस्लाम,अर्जुन सिंह, युगुल किशोर विश्वकर्मा,नवीन चंद्र झा,डा.राजकुमार महतो,राकेश कुमार गुप्ता एडवोकेट,राष्ट्रीय महासचिव डा.सविता पूनम,आर.एन.राज्यगुरू,कृष्ण पाल सिंह चौहान, अम्बरीष कुमार द्विवेदी एडवोकेट आदि शामिल हैं।