मोटरसाईकिल और स्कूटी की जोरदार टक्कर बना मौत का कारण
गाजीपुर। खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल और स्कूटी की आमने-सामने हुई टक्कर में दो युवकों की मौत एक गंभीर रूप से घायल सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। खबर है कि बिरनो थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव निवासी आलोक यादव उम्र 26 वर्ष अपने मौसेरे भाई मनीष यादव के साथ किसी काम से आज रविवार की देर शाम गाजीपुर के लिए निकला था अभी वह बुजुर्गा चट्टी से कुछ दूरी पर पहुंचा ही था कि गाजीपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें स्कूटी सवार आलोक यादव और मनीष यादव और सामने से आ रही तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल पर सवार सोनू सेठ उम्र 25 वर्ष निवासी नवरशियां थाना तराव जनपद आजमगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको मौजूद ग्रामीणों ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टर ने आलोक यादव और सोनू सेठ को मृत घोषित कर दिया वही घायल मनीष यादव की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया । गाजीपुर कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त किया गया जिसमें जिला अस्पताल में दो युवकों की मौत हो गई है वही एक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा है मृत दोनों युवकों के शव को मर्चरी हाउस में रखवाया गया है उनके परिजनों उपस्थित होने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।