वीरेंद्र यादव ने सांसद अफजाल अंसारी के ऐतिहासिक जीत पर उन्हे बधाई दी
गाजीपुर। जंगीपुर के विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने कहा कि यूपी की सबसे बड़ी और भारत की तीसरी बड़ी पार्टी समाजवादी पार्टी बनी है। इसका पूरा श्रेय सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जाता है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बिना के किसी के डर-भय और दबाव में आये बिना उन्होने सत्ता का पुरजोर तरीके से विरोध किया और आम आदमी के इंसाफ की आवाज उठायी। उन्होने अग्निवीर, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, किसानों की आय दोगुनी न होना, एमएसपी, पेपर लीक, प्रतियोगी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार का मुद्दा और संविधान बचाओं के नारे के तहत भाजपा को उनके गढ़ में ही घेरकर परास्त कर दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभाओं में उमड़े जनसैलाब ने यह साबित कर दिया था कि नेताजी मुलायम सिंह यादव की छवि अब आम जनता अखिलेश यादव के रुप में देखती है। विधायक वीरेंद्र यादव ने सांसद अफजाल अंसारी के ऐतिहासिक जीत पर उन्हे बधाई दी है।