शौच से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या
गाजीपुर। जिले की गहमर कोतवाली क्षेत्र के पथरा गदाईपुर गांव में रविवार की रात करीब 8.30 बजे शौच के बाद घर जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने का आरोप गांव के ही दूसरी विरादरी के तीन सगे भाइयों पर लगा है, जो वारदात के बाद से फरार हैं।पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि कुछ दिन पहले ही दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इससे एक ही परिवार के तीनों भाई खार खाए थे, जिन्होंने मौका मिलने पर वारदात को अंजाम दिया। घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। परिजनों के मुताबिक मृतक पूने में एक कंपनी में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड था, जो तीन दिन बाद ही वापस जाने वाला था। पथरा गदाईपुर गांव निवासी उपेंद्र यादव (40) पूने में रहकर नौकरी करता था। वह कुछ माह पहले ही घर आया था और तीन दिन बाद वापस जाने वाला था।