गाजीपुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के कोदई गांव स्थित अंडरपास के पास सर्विस लेन मार्ग पर बने बड़े ब्रेकर को आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को उखाड़ फेंक दिया।लोगों का मानना था कि स्पीड ब्रेकर मानक विहीन बना है जिससे प्रतिदिन दर्जनों लोग गिरकर चोटिल हो रहे,कई बारवि भागीय शिकायत के बाद भी किसी ने सूध नहीं।लोगों का मानना है कि अब तक इस स्पीड ब्रेकर से घायल होकर लगभग दो दर्जन राहगीर भी अपनी जान गंवा चुके हैं परन्तु उसके बाद भी जिम्मेदारों के कांन पर आज तक जूं तक नहीं रेंगा।हद तो तब हो गई जब बीते शनिवार को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गौतम की चाची मंशा देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी रामदरश राम की कोदई गांव से अपने गांव रामगढ़ कासीमाबाद जाते वक्त बाइक से स्पीड ब्रेकर पर गिरकर मौत हो गई।उनके मौत से खार खाए दर्जनों भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की दोपहर कासीमाबाद से मरदह आने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन मार्ग पर कोदई गांव के पास स्थित स्पीड ब्रेकर को उखाड़ कर फेंक कर कार्यदाई संस्था के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गौतम ने बताया कि हैदरगंज गांव से लेकर हैदरिया गांव तक बने सर्विस लेन मार्ग पर बेतरतीब तरीके के लगभग दो दर्जन स्पीड ब्रेकर बनाएं गये है जो जानलेवा साबित हो रहे।संबंधित विभाग के कर्मचारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई सूध नहीं।जिसके बाद हम अपने संगठन के माध्यम से उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए स्पीड ब्रेकर कोदई गांव के पास उखाड़ फेंक दिया।आगे कहा कि सर्विस रोड पर मानक के विपरीत बने सभी ब्रेकर को जल्द से जल्द ठीक नहीं किया गया तो हम आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद गौतम,मंडल उपाध्यक्ष संतोष कुमार,एडवोकेट संतोष कुमार,एडवोकेट उदय प्रकाश गौतम,एडवोकेट विजय प्रताप,जिला उपाध्यक्ष संदीप कुमार रावण,सत्यप्रकाश आदि मौजूद रहे।