सेवराई। भगवान भोलेनाथ का प्रिय श्रावण का महीना आने वाला है और इस महीने में भगवान भोलेनाथ के भक्त अनेक आयोजन कर बाबा को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग से जुड़े कई ऐसे चमत्कार हैं जो आपको हैरान कर देते हैं। कुछ ऐसा ही चमत्कार गहमर थाना क्षेत्र के बसुका गांव में स्व.रामबचन राय के शिव मंदिर में देखने को मिला जहा शिवलिंग का अर्धनारीश्वर के रूप में बदलाव को देख ग्रामीण हतप्रभ है। लोगो की भीड़ इस मंदिर में पूजन अर्चन हेतु लग रही है। ग्रामीणों के अनुसार करीब 17 सौ साल पूर्व के इस शिवलिंग को बसुका गांव के बिचली मोहल्ले में भव्य शिवमंदिर बना कर एक मार्च 2022 को प्राण प्रतिष्ठा कर इसे सिधेश्वर महादेव मंदिर का नाम दिया गया। शिवलिंग की स्थापना के बाद से ही ग्रामीणों द्वारा उसमें पूजा पाठ होने लगा। श्रावण मास के अलावा प्रत्येक महीने में काशी के विद्वान ब्राह्मणों द्वारा यहां रुद्राभिषेक कराया जाता है। विगत दिनों किसी भक्त द्वारा शिवलिंग पर जल और बेलपत्र चढ़ाया जा रहा था कि उनकी नजर शिवलिंग में हुए बदलाव पर पड़ी तो इसकी चर्चा जंगल में लगी आग की तरह पूरे गाँव मे फैल गई। ग्रामीणों द्वारा शिवलिंग को जाकर बार-बार देखा जा रहा था शिव भक्त मिथिलेश राय ने बताया कि शिवलिंग से संबंधित कई ऐसे चमत्कार देखने व सुनने को मिलते हैं कुछ ऐसा ही चमत्कार यहां भी हो रहा है। विशाल राय ने बताया कि शिवलिंग में हो रहे परिवर्तन को देख ग्रामीण भगवान भोलेनाथ का इस गांव पर कृपा और आशीर्वाद मान रहे हैं विगत एक सप्ताह से काशी के पंडित रमेश कफले,पंडित नारायण तिवारी, पंडित रोशन तिवारी के संयोजन में रुद्राभिषेक कराया जा रहा है जिसकी पूर्णाहुति आगामी 1 जुलाई को होगी।