पूर्वांचल में आज से भारी से बहुत भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी -
गाजीपुर. पूर्वांचल में गुरुवार और शुक्रवार को भारी से भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। पूर्वांचल में 27 और 28 जून को बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 30 जून तक रुक-रुककर बारिश होते रहने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा बांदा चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ , गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जबजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर औरआसपास के इलाकों में मेघ गर्जना के साथ वज्रपात होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से ओडिशा, झारखंड और बिहार होते हुए गोरखपुर या वाराणसी के रास्ते उत्तर प्रदेश में मानसून अभी दाखिल नहीं हुआ है मगर मानसून आने से पहले की बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में 16 लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। इनमें लखीमपुर खीरी, पीलीभीत व शाहजहांपुर में छह, उरई में एक,बहराइच में एक, वाराणसी के आसपास के जिलों में चार और बरेली-संभल में चार मौतों की खबर है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार मानसून की अरब सागर की शाखा से मध्य प्रदेश होते हुए ललितपुर तक तो मानसून पहुंच गया, मगर ललितपुर से आगे नहीं बढ़ सका है। बुधवार को भी मानसून की लाइन मुन्द्रा, मेहसाणा, शिवपुरी, सीधी, ललितपुर, चाईबासा, हल्दिया, पकुड़, साहिबगंज और रक्सौल पर ही ठहरी रही। अनुमान है कि अगले तीन से चार दिनों के बीच बंगाल की खाड़ी से निकली मानसून की शाखा पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों और पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों, उत्तराखंड, हिमांचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली के कुछ हिस्सों में पहुंच जाएगा। बुधवार को सबसे अधिक 10 सेंटीमीटर बारिश अयोध्या में रिकार्ड की गई। बरेली मंडल के चारों जिलों और लखीमपुर खीरी में बुधवार सुबह तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से खीरी, पीलीभीत और शाहजहांपुर में दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। खीरी में मोहम्मदी क्षेत्र के पड़री गांव में हुई घटना के मुताबिक, बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे बारिश के बीच बाग में खेल रहे चार बच्चों पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से चारों बच्चे झुलस गए। इनमें से सीएचसी ले जाए गए बच्चों में से दो सगे भाइयों छह वर्षीय अभय राज और 10 वर्षीय आनंद को मृत घोषित कर दिया। दोनों झुलसे बच्चों का इलाज शुरू किया गया है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, पीलीभीत में दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। घुंघचाई के मटेहना गांव में धान की रोपाई के दौरान किसान पर आकाशीय बिजली गिर गई। सीएचसी में इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुनगढ़ी के खजुरहा गांव में खेत पर गए पांच किशोरों पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें एक किशोर की मौत हो गई और चार किशोर झुलस गए। शाहजहांपुर में जलालाबाद के नयागांव गुलड़िया में बुधवार दोपहर 12 बजे बारिश में छत पर नहाते समय आकाशीय बिजली गिरने से किशोर नीलेश झुलस गया। किशोर को सीएचसी ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने परिजनों को मदद का आश्वासन दिया। उरई में आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध चरवाहे की मौत हो गई। आकाशीय बिजली से मिर्जापुर में दो और आजमगढ़-सोनभद्र में एक-एक की जान चली गई। सोनभद्र के नगवां में वज्रपात से एक परिवार के तीन समेत पांच लोग झुलस गए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुरादाबाद और संभल जिले में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग झुलस गए और तीन युवक बेहोश हो गए। संभल जिले में चार स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि मैंथा प्लांट पर काम कर रहे चार मजदूर झुलस गए। मुरादाबाद जिले के बिलारी क्षेत्र में आकाशीय बिजली से युवक की मौत हो गई और उसके तीन साथी बेहोश हो गए। झुलसे और बेहोश लोगों की इलाज अलग-अलग स्थानों पर चल रहा है। बहराइच के कतर्नियाघाट सेंचुरी क्षेत्र में बुधवार को सुबह गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इस दौरान फकीरपुरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर बालक की मौत हो गई, कई अन्य चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। बुधवार को प्रयागराज के मेजा में नौ, गोरखपुर के बर्डघाट, सुल्तानपुर, चंदौली के चन्द्रदीपघाट, सोनभद्र के चोपन में सात-सात, मिर्जापुर के लालगंज में छह, सोनभद्र के रिहंद बांध पर पांच, बस्ती में पांच, सिद्धार्थनगर में चार, अम्बेडकरनगर के जलालपुर, गोरखपुर, प्रयागराज के करछना, संत कबीरनगर में दो-दो, फिरोजाबाद के जसराना में पांच, हमीरपुर के मौधा में चार, बरेली के बहेड़ी, रामपुर के विलासपुर में तीन-तीन, मैनपुरी, बदायूं, रामपुर में दो-दो सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों के दरम्यान पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। अयोध्या में मंगलवार की आधी रात के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। रामपथ पर जिला चिकित्सालय के सामने फिर सड़क धंस गई। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के मौसम विज्ञान विभाग के मौसम वैज्ञानिक अमरनाथ मिश्रा के अनुसार शहरी क्षेत्र में लगभग 50 मिलीमीटर वर्षा हुई है।