गाजीपुर। नीट पेपर लीक मामले में आज शुक्रवार को जिला एवं शहर कांग्रेस पार्टी द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय के कामरेड स्व. सरजू पांडे पार्क पर जिलाध्यक्ष सुनील राम की अगुवाई में जबरदस्त धरना प्रदर्शन हुआ। वहीं प्रदर्शन और नारेबाजी के बीच पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच खूब धक्कामुक्की भी हुई। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर आज पूरे देश में नीट परीक्षार्थियों संग हुए धोखेबाजी को लेकर हमारे नेता राहुल गांधी जी चिंतित हैं, नीट परीक्षा में ‘घोटाला सिर्फ छात्रों के साथ धोखा नहीं, बल्कि देश के भविष्य के साथ धोखा है। वहीं पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे और पूर्व जिलाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह ने संयुक्त रूप से भाजपा की वर्तमान सरकार को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया, छात्रों और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बताते हुए कहा कि नीट परीक्षा में धांधली हुई है इसे फिर से कराए जाने की मांग पार्टी करती है, अन्यथा आंदोलन व्यापक होगा। नीट छात्रों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं संग आंदोलनरत शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने भी नीट परीक्षा में हुई धांधली के जांच की मांग करते हुए उसे फिर से कराने की मांग की है। एआईसीसी रविकांत राय ने भी सरकार को निकम्मा बताते हुए नीट परीक्षा को फिर से कराने की मांग को कार्यकर्ताओं संग बुलंद किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य जनक कुशवाहा अजय कुमार श्रीवास्तव ज्ञान प्रकाश सिंह राघवेंद्र मुसाफिर बिन्द एवं चंद्रिका सिंह हामिद अली आशुतोष गुप्ता महबूब निशा कुसुम तिवारी उषा चतुर्वेदी सीमा विश्वकर्मा राम नगीना पांडे दिव्यांशु पांडे धर्मेंद्र लाल मोहम्मद राशिद रूद्रेश निगम मिलिंद सिंह सीताराम राय उमाशंकर सिंह वीरेंद्र राय दिनेश राम कमलेश्वर प्रसाद प्रमिला भारती मोहन चौहान संजय सिंह राहुल कुशवाहा मोहम्मद हनीफ मंसूर ओजस साहू पुष्पा देवी सुधांशु तिवारी सभी उल हसन गुलवास यादव सुमेर कुशवाहा आलोक यादव मीरा चौबे अतुल पांडे रईस अहमद दिनेश तिवारी प्रवीण दुबे रितेश विश्वकर्मा मोहित जावेद मुस्ताक अछैबर बिन्द सतीश सिंह यादव जय सत्यार्थ अतुल पांडे आदि लोग उपस्थित रहे ।