सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सुनी गई, शिकायतें 55 में 4 का निस्तारण
गाजीपुर के जमानियां तहसील मुख्यालय सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार के स्थान पर सोमवार को उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान संबंधित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान फरियादियों द्वारा विभिन्न समस्या को लेकर 55 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। जिसमें मौके पर 4 का निस्तारण हुई। बताया जाता है। की शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम के मद्देनजर उच्चाधिकारियों के आदेश पर तहसील दिवस को स्थगित किया गया। और सोमवार को संपूर्ण समाधान तहसील दिवस आयोजित की गई। इस दौरान फरियादियों द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए उपजिला धिकारी को प्रार्थना पत्र सौप कर समस्या समधन के लिए गुहार लगाई। बताया जाता है,की उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रार्थनी जमीला बेगम के आवेदन पर उनकी दो पुत्रियों का 1592 रुपया जमा कराकर दाखिला राजकीय बालिका इंटर कालेज में नाम दर्ज कराया। इस दौरान राजस्व से 38, शिक्षा 1, विद्युत से 3 , पुलिस से 3, विकास से 3, नगर पालिका से 2, आपूर्ति से 1. समाज कल्याण से 5, कुल 55 प्रार्थना पत्रों में 4 का मौके पर निस्तारण किया गया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि शेष 51 का मौके पर जाकर निस्तारण किया जाए। जल निगम, नगर पालिका परिषद, थाना कोतवाली, बिजली विभाग, बाल विकास परियोजना सहित क्षेत्रीय लेखपाल, कानूनगो इत्यादि विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। उक्त मौके पर आयोजन स्थल के मुख्य द्वार पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का बैनर लगाया गया। तथा सुविधाओं की जानकारी मीडिया व अन्य माध्यमों से दी गई। संपूर्ण समाधान दिवस पर दिए जाने वाले प्रार्थनापत्र में आवेदक या उसके किसी परिचित का मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज किया गया। ताकि सुनवाई कर उसके तत्काल निस्तारण का प्रयास किया जा सके। इसके लिए उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को निर्देश दी की टीम बनाकर तथा मौके पर जाकर समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण व अवैध कब्जे को हटाने के लिए ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन का खर्च अतिक्रमण करने वाले या अवैध कब्जेदार से वसूला जायेगा। इसके साथ ही समस्याओं का समय से उचित निस्तारण कराने में शिथिलता बरतने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उक्त मौके पर तहसीलदार राम नारायण वर्मा, धनंजय कुमार आदि कर्मियों सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।