गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले जिले के 130 परीक्षार्थियों के अंकों में परिवर्तन हुआ है। जबकि 522 परीक्षार्थियों के अंकों में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है। इसमें हाईस्कूल के 63 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट के 547 परीक्षार्थी शामिल हैं। Trending Videos जिले में स्क्रूटनी के लिए कुल 652 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। इसमें हाईस्कूल के कुल 88 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में आवेदन करने वाले कुल 564 परीक्षार्थी शामिल हैं। स्क्रूटनी के परिणाम की घोषणा माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के अपर सचिव डॉ. विनोद कुमार राय ने शुक्रवार को की। इस क्षेत्रीय कार्यालय से कुल 15 जिले जुड़े हैं। हाईस्कूल में कुल 165 कॉपियों की स्क्रूटनी की गई। जबकि इंटरमीडिएट में 1071 कापियों की स्क्रूटनी कराई गई। इस क्षेत्रीय कार्यालय के 15 जिलों में हाईस्कूल के कुल 927 और इंटरमीडिएट में 5012 परीक्षार्थियों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था।