गाजीपुर। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की परीक्षा रविवार को 56 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को कराई जाएगी। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पूर्व से अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। सीटीईटी परीक्षा को सकुशल कराने के लिए शाहफैज स्कूल को नोडल बनाया गया है। परीक्षा दो पालियों में करायी जाएगी। इसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ से 12 बजे तक परीक्षा होगी। इसके अलावा दूसरी पाली 2:30 बजे से पांच बजे तक परीक्षा होगी। सेंट जेवियर्स प्रधानाचार्य ने बताया कि कड़ी निगरानी में परीक्षा कराने के लिए बोर्ड व स्थानीय स्तर से अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। पहली पाली में 25 हजार 440 रूपया और दूसरी पाली में 13 हजार 443 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के नोडल शाहफैज स्कूल के प्रधानाचार्य इकरामुल हक ने बताया कि परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुख्ता इंतजाम किया गया है। परीक्षा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में करायी जाएगी। परिसर में प्रवेश से पूर्व सघन तलाशी ली जाएगी। जिसके बाद ही छात्रों को प्रवेश मिलेगा।