गाजीपुर। थाना कोतवालने अन्तर्जनपदीय दो शातिर चोरो को चोरी की एक अदद लैपटाप चार्जर सहित एलईडी टीवी के साथ ही गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन दोनों ने अपना नाम अरविन्द कुमार बिन्द उर्फ निरहुआ हिन्दुस्तानी पुत्र स्व: गुड्डू बिन्द निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर और सुधीर विन्द पुत्र स्व: जोगी विन्द निवासी ग्राम सकरा (छेदी विन्द का पुरा) थाना कोतवाली बताया है। शहर कोतवाल दीनदयाल ने बताया कि दोनो को गिरफ्तार करते हुए कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
दो शातिर चोर गिरफ्तार
गाजीपुर। थाना कोतवालने अन्तर्जनपदीय दो शातिर चोरो को चोरी की एक अदद लैपटाप चार्जर सहित एलईडी टीवी के साथ ही गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन दोनों ने अपना नाम अरविन्द कुमार बिन्द उर्फ निरहुआ हिन्दुस्तानी पुत्र स्व: गुड्डू बिन्द निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर और सुधीर विन्द पुत्र स्व: जोगी विन्द निवासी ग्राम सकरा (छेदी विन्द का पुरा) थाना कोतवाली बताया है। शहर कोतवाल दीनदयाल ने बताया कि दोनो को गिरफ्तार करते हुए कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।