ग्राम न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने श्रवण मिश्रा,
जखनिया। ग्राम न्यायालय जखनिया में ग्राम न्यायालय जखनिया अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों का सर्वसम्मत से चयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष लालजी राम, महामंत्री रामकुँवर सिंह, उपमंत्री विजय कुमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद पांडेय एवं पुस्तकालयाध्यक्ष सुनील कुमार यादव को सर्वसम्मति से चुना गया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ में एक सभा का आयोजन किया जिसमें ग्राम न्यायालय के पीठासीन अधिकारी सिविल जज जीशान मेहंदी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी। कहा कि बार और बेंच न्यायालय के दो पहिए हैं और दोनों के मिलकर चलने से ही हम अधिकारियों को न्याय दिलाने के अपने उद्देश्य पर अग्रसर हो सकेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र कुमार सिंह, दुर्ग विजय यादव, इरफान अजीज खान, राजेंद्र प्रसाद यादव, बचाऊ प्रसाद, ओंकार नाथ राय, राजेश मिश्रा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता दुर्ग विजय यादव और संचालन अवनीश चौबे ने किया ।