गाजीपुर। यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जनअभियान-2024’ के तहत विकासखंड भांवरकोल के अंतर्गत मशोन ग्राम सभा में स्थित गौआश्रय पर पशुपालन विभाग भावरकोल एवं मशोन गांव के प्रधान राजन राय

ओमप्रकाश फार्मासिस्ट ,सदीप राय, हरिकेश कम्प्यूटर बाबू, विजय एमटीएस  ,मनोज ,आदि लोगो ने मिलकर बट वृक्ष ,अमरूद वृक्ष ,आम वृक्ष व , शीशम ,सागवान आदि  का 51वृक्ष लगाकर । पेड़ लगाओ ,पेड़ बचाओ अभियान की शुरुआत हुई।


ओमप्रकाश फार्मासिस्ट ने बताया कि, वृक्ष लगाने से कई फायदे।

 

 वृक्ष लगाने से छाया और नमी के साथ हवा, जमीन और पानी को ठंडा करते हैं। हमारे घरों के पास और हमारे समुदाय में लगाए गए पेड़ तापमान को नियंत्रित करते हैं, और जीवाश्म ईंधन को जलाने से उत्पन्न एयर-कंडीशनिंग और हीटिंग की आवश्यकता को कम करते हैं, ।