पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत,
हिन्दुस्तान । बहरियाबाद थाना क्षेत्र के बहरियाबाद बाजार में शुक्रवार को विपरीत दिशा से आ रही पिकअप की चपेट में एक बाइक सवार आ गया। मौके पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके से भाग रहे पिकअप चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के प्यारेपुर चट्टी निवासी सराफा व्यवसायी 34 वर्षीय हिमांशु सेठ बहरियाबाद के अपने रिश्तेदार सराफा व्यवसायी के दुकान से सामान लेकर बाइक से वापस घर जा रहा था। वह पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था कि विपरित दिशा से सैदपुर की तरफ आ रही पिकअप की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक गोंडा जनपद का मूल निवासी है। लगभग दस वर्ष पूर्व वह प्यारेपुर चट्टी पर मकान खरीद सराफा की दुकान कर सपरिवार रह रहा था। मृतक की पत्नी विनीता को जैसे ही पति के मौत की खबर मिली वह बेसुध हो गई। छोटा भाई अभिषेक जिसकी बहरियाबाद बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है मौके पर पहुंचा। मृतक की एक दो वर्षीया पुत्री लड्डू है। थानाध्यक्ष भूपेन्द्र निषाद ने बताया कि मृतक के छोटे भाई अभिषेक की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।