वीर हमीद सेतु की रेलिंग में आई दस इंच की दरार
गाजीपुर। गंगा नदी पर स्थित हमीद सेतु जो पड़ोसी राज्य बिहार को जोड़ने वाले हाईवे पर स्थित है, इस सेतु की रेलिंग में करीब दस इंच की दरार पड़ने से लोहे ही लगी रेलिंग नीचे की तरफ झुक गई। जिसके चलते राहगीरों में - हड़कंप मच गया। हालात यह है कि क्षतिग्रस्त रेलिंग वाले जगह से किसी वाहन गुजरने पर उसमें एवं सेतु कम्पन होने लगता है, हालिंग इसके कारण सेतु से वाहनों के आवागमन पर किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं पड़ा है, बावजूद लोगों में हमीद सेतु के रेलिंग में? पड़े दरार के चलते हादसे का भय सता रहा है। लोगों ने बताया कि इस महत्वपूर्ण सेतु के रेलिंग में पड़ी दरार की सूचना प्रशासन सहित एनएचएआई को दे दी गई है, मगर अभी तक एहतियातन सुरक्षा की दृष्टिकोण से वहाँ कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है। यह अतिमहत्वपूर्ण सेतु मात्र 39 वर्ष के अंतराल में ही धीरे धीरे कमजोर होने लगा, जबकि इसकी उम्र सौ साल निर्धारित की गई थी। एनएचएआई वाराणसी के परियोजना निदेशक आरएस यादव ने बताया कि उन्हें इसकी सूचना मिली है, कहा कि रेलिंग में पड़ी दरार को एक दो दिन में सही कर दिया जाएगा, फिलहाल उस स्थान को सुरक्षा की दृष्टिकोण से जल्द बैरिकेटिंग कर दिया जाएगा।