गाजीपुर। नंदगंज और आसपास के क्षेत्रो में बिजली गुल होने पर अधिकतर कंपनी का नेटवर्क चला जाता है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञातब्य हो कि जब विद्युत आती है तो उसके कुछ देर बाद नेटवर्क चालू होता है जब विद्युत की कटौती होती है तो फिर नेटवर्क चला जाता है उसके बाद लोगो का रोज मर्रा का काम ठप पड़ जाता है। आज के आधुनिक युग मे मोबाइल, लेपटॉप इत्यादि लोगो की एक जरूरत बन गई, जिससे उसी पर लोगों का हर काम निर्भर है। नेटवर्क न रहने से मोबाइल शोपिश बना हुआ है। यहां के लोग विद्युत के आने का बेसब्री से इंतजार भी करते रहते है। जब कि सब कंपनियों के पास जनरेटर है इसके बावजूद भी उसे विद्युत न रहने पर जल्दी चालू नही करते जिस से लोगो को
■ उपभोक्ताओं का रुझान अब बीएसएनल सिम की तरफ
समस्या होती है। जिससे नेटवर्क न रहने की वजह से विद्यार्थी, व्यपारी, बैंक, समाज के चौथे स्तम्भ सोसल मीडिया को भी परेशानी हो रही है। उपभोक्ता अब दूसरे कंपनी का सिम दुसरे कंपनी में पोर्ट कराते कराते भी थक चुके हैं। जिससे सरकार के इस उपक्रम को और अन्य कंपनियों को नुकसान हो रहा है। उपभोक्ताओं ने कहा कि जब हर कंपनी का नेटवर्क का यही हाल है तो बीएसएनल का ही लोगों को नेटवर्क पोर्ट करना चाहिए उपभोक्ता ने सभी कंपनियों के बड़े अधिकारियों से मांग किया है कि मोबाईल में नेटवर्क हमेशा रहे जिससे इस सुविधा का लाभ उठाया जा सके और लोगो को परेशानी न हो।