संवाददाता: दिनेश कुमार
गाजीपुर। जिले के बद्धोपुर नहर से ली गई है मूसलाधार बारिश के कारण गाजीपुर से आजमगढ़ जाने वाली रोड बद्दोपुर नहर शिव वस्त्रालय के बगल में पीपल का पेड़ बीचों-बीच सड़क पर गिर गया जिससे आवा गमन ठप हो गया यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और वाहनों का लंबी कतार लग गई जिसको देखते हुए पेड़ काटने वालों को बुलाकर के पेड़ को कट करके और रास्ता को साफ किया गया पुनः से आवागमन चालू हो गया।