दिलदारनगर। दिलदारनगर गांव के प्रधान गुदरी यादव उर्फ सत्येंद्र यादव के छोटे पुत्र अजीत यादव का चयन सेना में सहायक कमांडेंट के पद पर हुआ है। जिससे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। परिजनों ने लोगों को मिठाई खिलाई। अजित यादव ने 10 वीं में दिलदारनगर में स्थित राधा कृष्ण गुप्त आदर्श विद्यालय में पढ़ाई की और 90.33% अंक प्राप्त किया। 12वीं कक्षा में वाराणसी के क्वींस इंटर कॉलेज में 91.8% अंक हासिल किया। बी.टेक की (दोहरी डिग्री) 2021 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, (एनआईटी) हमीरपुर एचपी सीएसपीआई से ली। एमटेक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) हमीरपुर एचपी सीएसपीआई में किया है। दिलदारनगर के ग्राम प्रधान सतेंद्र यादव ने बताया कि बेटा अजीत यादव वर्तमान समय में दिल्ली स्थित मुखर्जी नगर में रहकर आईएएस की तैयारी कर रहा है। बधाई देने वालो में पूर्व प्रधान आन्नद मोहन,डा. विकासयादव,मन्टू ,अजय,संजीत कुशवाहा,मन्नू यादव, दीपक इत्यादि लोग शामिल रहे।