दुल्लहपुर (गाजीपुर)। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के इनामीपुर गांव के स्टेट हाईवे के पास चोरों ने दिल्ली मोटर्स और कोलकाता बैटरी के दुकानों का शटर खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। नगदी समेत मोबिल और बैटरी लेकर फरार हो गए। मालूम हो की हरदासपुर कला गांव निवासी दिनेश चौबे दिल्ली मोटर्स की दुकान खोल रखे थे। देर शाम दुकान बंद करके घर चले गए थे। रात में चोरों ने शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया। कीमती मोबिल लगभग 45000 तथा 3500 नगदी लेकर फरार हो गए। ठीक बगल के दुकान कोलकाता बैटरी मालिक छोटे लाल सोनी दुकान बंद कर दुल्लहपुर अपने घर चले गए थे। रात में शटर तोड़कर 6 कीमती बैटरी कीमत लगभग 50000 लेकर फरार हो गए। सुबह जब ग्रामीणों ने बिखरा सामान देखा तो दुकानदार मालिकों को सूचना दिए। दुकानदार ने तत्काल 112 पीआरवी पुलिस को सूचित किया। थाना अध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने कहा कि अभी कोई सूचना नहीं मिली है। जलालाबाद चौकी प्रभारी को भेज कर जांच करवाते हैं ।
शटर तोड़कर दो दुकानों में चोरी की वारदात
दुल्लहपुर (गाजीपुर)। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के इनामीपुर गांव के स्टेट हाईवे के पास चोरों ने दिल्ली मोटर्स और कोलकाता बैटरी के दुकानों का शटर खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। नगदी समेत मोबिल और बैटरी लेकर फरार हो गए। मालूम हो की हरदासपुर कला गांव निवासी दिनेश चौबे दिल्ली मोटर्स की दुकान खोल रखे थे। देर शाम दुकान बंद करके घर चले गए थे। रात में चोरों ने शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया। कीमती मोबिल लगभग 45000 तथा 3500 नगदी लेकर फरार हो गए। ठीक बगल के दुकान कोलकाता बैटरी मालिक छोटे लाल सोनी दुकान बंद कर दुल्लहपुर अपने घर चले गए थे। रात में शटर तोड़कर 6 कीमती बैटरी कीमत लगभग 50000 लेकर फरार हो गए। सुबह जब ग्रामीणों ने बिखरा सामान देखा तो दुकानदार मालिकों को सूचना दिए। दुकानदार ने तत्काल 112 पीआरवी पुलिस को सूचित किया। थाना अध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने कहा कि अभी कोई सूचना नहीं मिली है। जलालाबाद चौकी प्रभारी को भेज कर जांच करवाते हैं ।