ग्राम पंचायत हेतिमपुर में जिला विकास अधिकारी द्वारा किया गया वृक्षारोपण
गाज़ीपुर। एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत हेतिमपुर में पंचायत भवन पर परियोजना निदेशक राजेश यादव जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज द्वारा किया गया वृक्षारोपण आज बड़ी संख्या में कई जगहों पर वृक्षारोपण किया गया। परियोजना विकास अधिकारी ने लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने व उसकी सुरक्षा करने का आह्वान किया है। आगे उन्होंने कहा कि इस अभियान को मां से जोड़ा गया है। साथ ही लक्ष्य रखा गया है कि हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाए। भावनात्मक जुड़ाव के बाद हर व्यक्ति अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाएगा। ज्ञात हो कि पर्यावरण को बचाने और हरियाली बढ़ाने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई है। पूरे प्रदेश में एक दिन में लाखों पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में ग्राम प्रधान दिनानाथ पासी ने भी वृक्षारोपण करते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगाकर अपनी मां की याद को चिर स्थायी बनाये एंव धरती मां को भी सवारें। अपनी मां की स्मृति में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान दिनानाथ पासी, धर्मदेव, गुड्डू, अवधेश, टुनटुन, त्रिलोकी, सदानंद टुन्नू, राकेश कुमार, जोगिंदर यादव एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।