पतार। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मंगई नदी की पुलिया से बालू लदा ट्रेलर पलट गया। जिसमें चालक धुर्व सिंह चोटिल हो गया। सूचना पर पहुंचे कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों ने इलाज के लिए स्वास्थ केन्द्र गोडउर ले गये। शनिवार की सुबह लठठूडीह से ढुढिया गांव के पास ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे निर्माण में बालू लेकर जा रहा ट्रेलर जैसे ही लठठूडीह गांव के मगई नदी सेतु से आगे बढ़ा। चालक का स्टेयरिंग से कमांड हट गया, जिससे असंतुलित होकर वाहन पलट गया। वाहन पलटने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। घायल चालक धुर्व सिंह को कम्पनी के कर्मचारी निजी वाहन से इलाज के लिए स्वास्थ केन्द्र गोडउर ले गये। कर्मचारियो ने बताया कि चालक खतरे से बाहर है।
मंगई नदी पुलिया से पलटा बालू लदा ट्रेलर
पतार। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मंगई नदी की पुलिया से बालू लदा ट्रेलर पलट गया। जिसमें चालक धुर्व सिंह चोटिल हो गया। सूचना पर पहुंचे कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों ने इलाज के लिए स्वास्थ केन्द्र गोडउर ले गये। शनिवार की सुबह लठठूडीह से ढुढिया गांव के पास ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे निर्माण में बालू लेकर जा रहा ट्रेलर जैसे ही लठठूडीह गांव के मगई नदी सेतु से आगे बढ़ा। चालक का स्टेयरिंग से कमांड हट गया, जिससे असंतुलित होकर वाहन पलट गया। वाहन पलटने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। घायल चालक धुर्व सिंह को कम्पनी के कर्मचारी निजी वाहन से इलाज के लिए स्वास्थ केन्द्र गोडउर ले गये। कर्मचारियो ने बताया कि चालक खतरे से बाहर है।