पूर्व प्रधान अब्बास खान पर शिकंजा: पुलिस की कार्रवाई जारी, शनिवार को हुआ, कुर्क हुआ, खेत जब्त हुए
गाजीपुर के जमानियां जिला मजिस्ट्रेट गाजीपुर के आदेश पर 6 जुलाई को गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 बनाम अब्बास खान पुत्र मुर्तजा खान निवासी मोहम्मदपुर के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या व हेरोइन तस्करी जैसे जघन्य संगठित अपराध कर समाज में भय एवं आतंक पैदा कर अवैध धनोपार्जन किया करता था। जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश पर कुर्क की कार्यवाही की गई एसडीएम अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, विवेचक थाना गहमर, प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव, दिलदार नगर मय पुलिस कर्मियों सहित राजस्व के उपस्थिति में आराजी नंबर 579 रकबा 0.6870 हे0 का 1/6 अंश यानि 0.114 1/2 हे0 भूमि तथा आराजी नंबर 561 रकबा 0.199 हे0 जिसकी कीमत 4975000 रुपए बाजारू कीमत 1500000 रुपए, आराजी नंबर 1161 रकबा 0.1270 हे0. जिसकी कीमत 534000 रुपए, बाजारू कीमत 1600000 रुपए। कुल अचल संपत्ति जिसकी कीमत 1432500 रुपए बाजारू कीमत 4400000 रुपए है। जिसे नियमानुसार कर्क की कार्यवाही की गई। बताया जाता है। की क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव में पिछले कई माह पूर्व गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप सहित अपराधिक कृत्यों में लिप्त गैंग लीडर अब्बास खां पुत्र मुर्तजा खान पूर्व एसडीएम हर्षिता तिवारी एवं सीओ विधि भूषण मौर्य के नेतृत्व में कई थानों कि पुलिस मुहम्मदपुर गांव पहुंची। बडी संख्या में पुलिस बल को देख ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया। पुलिस के साथ एसडीएम गैंग के लीडर अब्बास खां के घर पहुंचे और डुगडुगी बजवा कर पूरा प्रकरण ग्रामीणों को बताते हुए संपत्ति कुर्क की कार्रवाई शुरू की। सबसे पहले 3 लाख 90 हजार मालियत का जमीन सहित मकान को कुर्क किया गया। जिसके बाद मुहम्मदपुर मौजा में करीब 17 लाख 56 हजार मालियत की तीन और कूसी मौजा में करीब 4 लाख 5 हजार कि एक भूमि अपनी पत्नी नजीबुन के नाम से खरीदी थी। जिसे कुर्क किया गया है। इसके साथ ही एक रॉयल एनफील्ड मोटर साइकिल भी कुर्क की गई है। ज्ञात हो कि गहमर थाना के प्रभारी निरीक्षक की रिपोर्ट एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गयी संस्तुति के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर कुर्क की कार्रवाई हुई है। इस संबंध में एसडीएम हर्षिता तिवारी ने बताया कि मुहम्मदपुर गांव का रहने वाला अब्बास खां कि कुल 26 लाख 25 हजार 500 रुपये की चल अचल संपत्ति कुर्क की गई है। अब्बास गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलापों सहित आपराधिक कृत्यों से अर्जित संपत्ति को कुर्क किया गया है। इस अवसर पर तहसीलदार देवेन्द्र‚ नायब तहसीलदार अविनेश कुमार‚ प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह‚ चौकी प्रभारी सुनील कुमार मौर्य सहित राजस्व कमी एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। बताया जा रहा है। की क्षेत्र के मोहम्मदपुर के पूर्व प्रधान अब्बास खान पर शिकंजा: पुलिस की कार्रवाई जारी, रविवार को हुआ, कुर्क हुआ पूर्व प्रधान का मकान, खेत जब्त हुए। नौ करोड़ के खेत, मोहम्मदपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान अब्बास खान की अवैध संपत्ति को पुलिस कुर्क करने में जुटी रही। बताया जा रहा है कि दिलदार नगर व जमानियां कोतवाली पुलिस रविवार को मोहम्मदपुर गांव पहुंचकर अब्बास के मकान तथा अन्य संपत्ति की मुनादी कर कुर्क कार्यवाही किया। बताया गया कि पुलिस अब्बास खान के 26 लाख 25 हजार, 500 रुपए की चल अचल संपत्ति भूमि खेत व मकान को कुर्क किया गया था।