एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लिया गया पेड़ लगाने का संकल्प
गाज़ीपुर। सरजू राय मेमोरियल पीजी कॉलेज गांधी नगर में एक पेड़ मां के नाम पर अभियान के तहत कालेज के प्रबंध निदेशक हिमांशु राय के नेतृत्व में कालेज परिसर में बृक्षा रोपड़ किया गया। तथा एक पेड़ मां के नाम का संदेश देते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा लगाने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर हिमांशु राय ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का महत्व पूर्ण अंग है।प्रत्येक व्यक्ति को अपने पूर्वजों की यादगार में पेड़ लगाकर उसकी रक्षा करनी चाहिए । इस अभियान में सभी लोगो का सहयोग आवश्यक है।
इस अवसर पर रामजी राय,मधुकर पांडेय,ओम प्रकाश शर्मा,राम अवध यादव ,मनोज यादव,काजल मैडम ,राजेश राय सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।