उपजिलाधिकारी व खनन विभाग संयुक्त रूप से सफेद बालू भंडार को जब्त कर सीज की कार्यवाही की
गाजीपुर के जमानियां उपजिलाधिकारी एवं खनन अधिकारी गाजीपुर के साथ ग्राम ताजपुर मंझा में सोमवार को गनेश यादव के साथ क्षेत्र के देवरिया निवासी शिव राजभर के आस भी अवैध रूप से सफेद बालू का भंडारण किया गया था। जिसको खनन अधिकारी को अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।उपजिला धिकारी को बार बार अवैध रूप से सफेद बालू के भंडार के बारे में शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद सोमवार को उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार राजस्व टीम के साथ तथा खनन विभाग के अधिकारी संग संयुक्त रूप से ताजपुर मांझा निवासी के यहांछापेमारी करके अवैध रूप से सफेद बालू का भंडार मिलने पर जब्त कर लिया है। साथ ही साथ सभी को सीज करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी में बताया जा रहा है कि स्थानीय तहसील के ताजपुर मांझा निवासी गनेश यादव सफेद बालू का अवैध रूप से खनन किए जाने की सूचना तहसील प्रशासन और खनन विभाग सयुक्त रूप से अभियान चलाकर अवैध रूप से हो रही डंप किए गए सफेद बालू जब्त कर सीज कीकार्यवाही किया। बताया जाता है। की सफेद बालू को अवैध रूप से डंप किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से कई बार शिकायत की थी। जिसको लेकर उपजिला धिकारी अभिषेक कुमार की ओर से राजस्व विभाग की टीम के साथ खनन विभाग गाजीपुर के साथ संयुक्त रूप से ताजपुर मांझा निवासी गनेश यादव के अवैध रूप बालू खनन के साथ बालू माफिया के खिलाफ कार्यवाही की गई। इस संबंध में उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बार बार शिकायत मिलता रहा की ताजपुर मांझा निवासी गनेश यादव अवैध रूप से सफेद बालू का भंडार लगाया है। जिसके बाद टीम बनाकर कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि सफेद बालू अवैध खनन करने वालों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। कुमार ने यह भी बताया कि अगर किसी इलाके में खनन हो रहा है तो तत्काल इसकी सूचना तहसील को दे दें। वहीं खनन माफियाओं को भी बिना किसी परमीशन के खनन न करने की नसीहत की है। नहीं तो सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए चेतावनी भी दी है। उक्त मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल, कानूनगो के साथ विजय कुमार आदि राजस्व कर्मी मौजूद रहे। ताजपुर मांझा निवासी गनेश यादव की सफेद बालू भंडार को जब्त कर सीज की कार्यवाही हुई।