पर्यावरण जागरूकता एवम पौध रोपण अभियान पर गोष्ठी का हुआ, आयोजन
गाजीपुर/ दुल्लहपुर। ग्राम सभा अमारी के कादिलशाहपुर में सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के साथी अरुण कुशवाहा के घर पर आज पर्यावरण जागरूकता एवम पौधा रोपण अभियान पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम प्रधान कमलेश चौहान ने अध्यक्षता किया तथा संचालन जावेद आलम समाजसेवी ने किए मुख्य वक्ता के रूप में समावेश कन्हैया राम थे। जिन्होंने पंचायत में पर्यावरण भूमिका पर चर्चा किए धर्म गुरु मौलाना इकरामुद्दीन ने आपसी प्रेम सौहार्द की बात कही तथा हिमांशु मौर्य ने सौहार्द और बंधुत्व मंच के कार्यों तथा उद्देश्य को बताते हुए पौधो से मूल्यों को जोड़ते हुए बात रखी तथा समाजवाद, न्याय, स्वाधीनता, बंधुत्व, अभिव्यक्ति की आजादी आदि नाम रखकर 24 पौधे लगाए गए जो बैठक में उपस्थित लगभग सभी सम्मानित लोगो द्वारा लगाया गया। बैठक में बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट के संस्थापक राजकुमार मौर्य, आशीष यादव, इंदल कुमार, नीतीश मौर्य, गोविंद चौहान, स्यामनरायण कुमार, राजेश मौर्य, अरुण चौहान, अनुज तिवारी, कमाल अंसारी, सत्यदेव, अमरजीत, आकाश भारद्वाज, शिवा चौहान, राजेश मौर्य, प्रमोद कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।