गाजीपुर। एक हत्यारे भाई ने रिश्तों को तार तार करते हुए अपनी सत्रह साल की सगी बहन को कुल्हाड़ी के वार से मौत के घाट उतार दिया है, जिसकी सूचना आरोपी के पिता ने ही पुलिस को दिया है और इसकी पुष्टि गाजीपुर के एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने भी की है और बताया कि दिनांक 23.07.2024 को थाना जमानियां पर वादी और मृतक के पिता श्री सहातिम बिन्द उपरोक्त द्वारा लिखित सूचना दी गई थी कि मेरे पुत्र सन्तोष बिन्द द्वारा मुझे फोन कर बताया गया कि पापा तुरन्त घर आइये, मेरे द्वारा घर आने पर देखा गया कि मेरी पुत्री यशोदा उम्र करीब 17 वर्ष मृत अवस्था में पड़ी थी। तब घर में मौजूद महातिम बिन्द पुत्र नखड़ू बिन्द, फूलहरी पत्नी महातिम बिन्द व धनशीरा पत्नी दीना बिन्द से पूछा तो बताये कि बेटे सन्तोष ने मारा है तथा महातिम बिन्द, फूलहरी व धनशीरा साक्ष्य मिटा रहे थे, बताया जा रहा है कि बेटे द्वारा कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार में गला कट गया जिसके बाद खून बहने लगा, घर वालों ने गले में कपड़े से बांधकर खून रोकना चाहा था, लेकिन मौत हो गई जिसके बाद कपड़े को पानी के बर्तन में छुपाया गया था।
इसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 0196/2024 धारा 103(1)/238 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। एसपी ग्रामीण ने बताया है कि उसके पुत्र संतोष ने इसे किसी के साथ देख लिया था, जिसके बाद वो अपनी बहन पर गुस्सा हो गया और बातचीत के दौरान कुल्हाड़ी से वार कर अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया है। एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।