सुरक्षा को लेकर क्षेत्राधिकारी ने किया बैंकों का निरीक्षण
गाजीपुर के जमानियां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने स्थानीय बैंकों का शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान बैंक के सामने खड़े दो पहिया वाहनों को भी चेक किया तथा सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। सीओ अनूप कुमार सिंह ने अपराध रोकने की दृष्टि से यूनियन बैंक के साथ स्टेट बैंक पहुंचे तथा उन्होंने बैंक में संचालित सीसीटीवी कैमरे को देखा। साथ ही बैंक में लगे सायरन को भी चेक किया तथा मौके पर सुरक्षा गार्ड से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बैंक कर्मचारियों को अपराध रोकने की दृष्टि से किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। इसके अलावा बाहर सुरक्षाकर्मी न मिलने पर उन्होंने बैंक प्रबंधक से सुरक्षाकर्मी को तैनात करने के निर्देश दिए। सीओ अनूप कुमार सिंह सीसीटीवी कैमरा व सायरन को भी देखा तथा बैंकों पर तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की। उन्होंने अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को फटकार लगाई। सीओ ने बताया कि बैंकों की चेकिग अपराध रोकने की दृष्टि से की जा रही है। सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की, बैंक कर्मी से बोले-किसी पर शक होने पर पुलिस को तत्काल सूचना दें। बताया जाता है। की बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने यूनियन बैंक, स्टेट बैंक में चेकिंग अभियान चलाया। निरीक्षण के दौरान बैंक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की जांच के साथ बैंक में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। चेकिंग अभियान के तहत थाना कोतवाली के पुलिस कर्मियों ने बैंकों में संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं की सघनता से जांच की गई। तथा आमजन को धोखा-धड़ी, जाल साजी, ठगी से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैंकों में कभी-कभी काफी भीड़ भाड़ की स्थिति बन जाती है। ऐसे में संदिग्ध लोगों की पहचान नहीं हो पाती है। और वह घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं। इस लिए बैंक परिसर में अकारण किसी को भी आना सख्त मना है। अगर किसी पर संदेह होता है। तो बैंक कर्मचारी नजदीकी पुलिस प्रशासन को सूचना जरूर दें। सिंह ने बताया कि ऐसा कई बार देखने को मिलता है कि बैंक के आसपास की दुकानों पर अकारण कुछ लोग मौजूद रहते हैं। फिलहाल सीओ द्वारा बैंकों के औचक निरिक्षण से हड़कम्प की स्थिति बनी रही। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्रों और बाहर खड़े वाहनों की भी चेकिंग की। बता दें कि बैंकों पर निगरानी रखते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे संबंधित बैंकिंग कानूनों, विनियमों और निर्देशों के प्रावधानों का अनुपालन करते हैं। उक्त मौके पर बैंक मैनेजर कृति श्रीवास्तव, राम कुमार दुबे, रविकांत सिंह, अखिलेश कुमार, कुंदन गौड़ आदि पुलिस कर्मी रहे।