रिर्पोटर—:आशीष गोंड क्रांति
मरदह/गाजीपुर—: क्षेत्र के ग्राम सभा बोगना मुख्य गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा हुआ। प्राण प्रतिष्ठा से पहले शिवलिंग सहित अन्य मूर्तियों को पूरे गांव और क्षेत्र में भ्रमण कराया गया तत्पश्चात शोभयात्रा में शामिल बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शिवघोष कर रहे थे। शोभ यात्रा मंदिर से शुरू होकर पूरे गांव में भ्रमण कराया गया।
प्राण प्रतिष्ठा के मंत्रोंचार से पूरे गांव में गुज्यमान हो गया। आचार्य डा0 राकेश कुमार पांडेय
वैदिक गण
1 श्री संतोष कुमार पांडेय
2 श्री सरस्वती चंद्र पांडेय
3 श्री भूपेंद्र पाण्डेय
4 श्री ऋषभ पाठक विधि विधान से पूजा अर्चना कर शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की। उस समय मौजूद श्रद्धालुओं ने हर हर बम बम के जयकारों से शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की। प्राण प्रतिष्ठा में मौजूद मनीष सिंह, विनोद मिश्रा,विवेक सिंह गोलू,अमित सिंह टोनू,अतुल सिंह,धर्मवीर सिंह,मुन्ना सिंह सहित अन्य लोग शोभ यात्रा में शामिल रहे।