गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र के मथारा व ताजपुर माझा के दियरा में अवैध सफेद बालिका भंडार को जब्त किया गया। कुल दो स्थानों से 5016 घन मीटर चेकिंग अभियान चलाकर जब्त की कार्यवाही हुई। बताया जाता है। की बालू माफियों पर शिकंजा कसने के लिए उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार राजस्व कर्मियों के साथ लगातार चेकिंग अभियान चला रहे है। उसी के तहत गुरुवार को मथारा एवं ताजपुर माझा दियरा में सफेद बालू का भंडार मिला। जिसके बाद उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार फौरन बालू भंडारा को जब्त कर सीज की कार्यवाही किया। इस तरह की कार्यवाही से बालू माफियाओं की नींद हराम हो गई।
बताया जा रहा है। कि अवैध तरीके अंधेरे में गंगा नदी से सफेद बालू निकाल कर दियरा के पास बेचने के लिए बालू माफिया भंडारा लगाने की बराबर शिकायत मिलता रहा। बालू माफिया रात के अंधेरे में गंगा नदी से चोरी छुपे बालू निकालकर खुले आसमान के नीचे भंडारा लगाकर सरेआम बेचने की शिकायत पर गुरुवार को एसडीएम अभिषेक कुमार, तहसीलदार राम नारायण वर्मा, नायब तहसीलदार जितेंद्र व देवा के साथ कानूनगो इंद्रपाल सिंह, अरुण कुमार सिंह, विजय कुमार ,मुन्ना के साथ राजस्व टीम के साथ टीम के साथ मथारा, ताजपुर मांझा दियरा के पास छापेमारी किया। तो हजारों ट्रैक्टर ट्राली सफेद बालू का भंडारा अवैध मिला। जिसके बाद तत्काल जब्त कर सीज की कार्रवाई सुनकर बालू माफियाओं के होश उड़ गए। उपजिलाधिकारी द्वारा कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार माफियाओं के इशारे पर सभी ट्रैक्टर नदी से बालू निकाल कर किसी एक स्थान पर डंप करने में लगे रहते थे। ऐसी सूचना पर उपजिलाधिकारी अपने राजस्व टीम के साथ चिन्हित स्थान पर पहुंचकर जब्त और सीज की करवाई करते आ रहे है। जिसके कारण बालू माफियाओं में बेचैनी बढ़ गई है। बता दें कि अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ उपजिलाधिकारी ने शिकंजा कस दिया है। पिछले दिनों देवरिया और खिजीरपुर मथारा के पास सफेद बालू जब्त करने के बाद बालू माफिया गणेश यादव और शिव राजभर के खिलाफ किया था। लेकिन गुरुवार को हजारों ट्रैक्टर ट्राली सफेद बालू का भंडारा पाए जाने से बालू माफियाओं में हड़कम मच गई है। इस बाबत उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया बालू माफियाओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जायेगा। जब तक गंगा नदी से बालू निकालना छोड़ ना दें। उन्होंने कहा कि तहसील प्रशासन अवैध बालू माफियाओं पर शिकंजा कसने और कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी। बता दें कि इस तरह की कार्यवाही से बालू माफिया की नींद उड़ गई है। क्षेत्र के मथारा और ताजपुर माझा दियरा में सफेद बालू का भंडार पकड़ कर सीज की कार्यवाही की गई।