गाजीपुर। सादात नगर में ओवी टीवीएस एजेन्सी का सोमवार को भव्य शुभारंभ हुआ। सादात के पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मदेव यादव एवं रामनगीना किसान पीजी कॉलेज मुड़ियारी के प्रबंधक राम नगीना यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एजेंसी का उद्घाटन किया। ओवी टीवीएस एजेन्सी के प्रोपराइटर बृजेश यादव ने ग्राहकों को हर संभव बेहतर सेवा और सुविधा देने का भरोसा दिलाया। कहा कि क्षेत्र के ग्राहकों को अब कहीं अन्यत्र जाने की बजाय यहीं टीवीएस की बाईकों का भरपूर रेंज मिलेगा। इस मौके पर सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर कपिल देव यादव, बृजेश यादव, मलय यादव, जयप्रकाश यादव, राजेश यादव, पवारू यादव, काशी यादव, हृदयानाराय चौबे, वीरेन्द्र यादव, गजनी, महेश, राजेंद्र सहित अनेक वर्तमान और पूर्व जनप्रतिधि तथा गणमान्यजन मौजूद रहे। लोकगीत कलाकार प्रमोद यादव और संतोष यादव ने अपने बिरहा से उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध किया।
ओवी टीवीएस एजेन्सी का भव्य शुभारंभ
गाजीपुर। सादात नगर में ओवी टीवीएस एजेन्सी का सोमवार को भव्य शुभारंभ हुआ। सादात के पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मदेव यादव एवं रामनगीना किसान पीजी कॉलेज मुड़ियारी के प्रबंधक राम नगीना यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एजेंसी का उद्घाटन किया। ओवी टीवीएस एजेन्सी के प्रोपराइटर बृजेश यादव ने ग्राहकों को हर संभव बेहतर सेवा और सुविधा देने का भरोसा दिलाया। कहा कि क्षेत्र के ग्राहकों को अब कहीं अन्यत्र जाने की बजाय यहीं टीवीएस की बाईकों का भरपूर रेंज मिलेगा। इस मौके पर सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर कपिल देव यादव, बृजेश यादव, मलय यादव, जयप्रकाश यादव, राजेश यादव, पवारू यादव, काशी यादव, हृदयानाराय चौबे, वीरेन्द्र यादव, गजनी, महेश, राजेंद्र सहित अनेक वर्तमान और पूर्व जनप्रतिधि तथा गणमान्यजन मौजूद रहे। लोकगीत कलाकार प्रमोद यादव और संतोष यादव ने अपने बिरहा से उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध किया।