गाजीपुर। भाजपा महामनीषी डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पखवाड़ा अंतर्गत चलाए जा रहे "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के आज अंतिम दिन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने अपने गृह ग्राम सकरताली मे अमरूद का पेड़ लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा पार्टी नेतृत्व द्वारा प्रकृति संरक्षण के प्रति इस प्रेरणाप्रद अभियान में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने मां के साथ व उनकी स्मृति में इस अभियान के तहत पेड़ लगाकर मां और प्रकृति के प्रति निष्ठा और सेवा भाव को मजबूत किया है।