आनलाईन उपस्थिति/डिजिटलाइजेशन के विरोध में शिक्षक 15 जुलाई को जिला मुख्यालय पर करेंगे विशाल धरना प्रदर्शन।


धरने को सफल बनाने की बनायी गयी रणनीति।


शिक्षण कार्य करने के बाद होगा प्रदर्शन।


प्रदेश के सभी जनपदों में होगा प्रदर्शन।


प्रांतीय निर्देश के क्रम में शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा गाजीपुर द्वारा दिनांक 15 जुलाई को जिला मुख्यालय स्थित सरयू पांडेय पार्क कचहरी गाजीपुर पर विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित कर मुख्यमंत्री को संबोधित अपना मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा जायेगा। मांग पत्र में पुरानी पेंशन बहाली , शिक्षा मित्रों अनुदेशको के मानदेय वृद्धि, शिक्षकों की वर्षों से लंबित पदोन्नति, स्थानांतरण, 30 ई एल ,15 हाफ सी एल, कैशलेस चिकात्सा सुविधा आदि प्रमुख मांगे हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि सभी शिक्षक अपने अपने विद्यालयो में शिक्षण कार्य करके विद्यालय बंद होने के उपरांत ही यह धरना आयोजित करेंगे जिससे उनके आंदोलन का प्रभाव बच्चों के भविष्य पर न पड़े। ज्ञातव्य हो कि सरकार द्वारा शिक्षकों को आनलाईन उपस्थिति व अन्य विद्यालय अभिलेखों को 15 जुलाई से  डिजिटल करने का आदेश जारी किया गया था लेकिन इसी बीच 15 जुलाई के जगह इस आदेश का क्रियान्यवन आनन फानन में 8 जुलाई से ही किये जाने का महानिदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ द्वारा आदेश जारी कर दिया गया। इस आदेश के आते ही प्रदेश के शिक्षक संगठन भड़क गये। शिक्षक नेताओं का यह आरोप है कि सरकार शिक्षको की मांगों की अनदेखी करते हुये उनके शोषण हेतु अनाप शनाप आदेश जारी कर रही है‌। बिना मूलभूत सुविधाओं की बात किये बगैर आनलाईन उपस्थिति संभव ही नहीं है। सरकार शिक्षकों से शिक्षण कार्य के इतर गैर शैक्षणिक अनेको कार्य करवा रही है। अब ये सारे काम आफलाइन और उपस्थिति आनलाईन कैसे संभव है? परिवार सर्वेक्षण, बाल गणना, जनगणना , बी एल ओ, चुनाव, मिड डे मील,फल व दूध वितरण, ट्रेनिंग , मीटिंग,पोलियो ड्राप ,बोर्ड परीक्षा ड्यूटी, साफ सफाई , मतदाता सूची पुनरीक्षण,टीकाकरण,दवा वितरण, डी बी टी, आधार कार्ड सत्यापन आदि आदि कार्य आफलाईन करवा रही है। इतना सब काम करने के बावजूद अलग से आनलाईन/डिजिटलाइजेशन एक तरह का शोषण है। सरकार विद्यालयों में कंप्यूटर आपरेटर की तैनाती करके यह सब काम क्यूं नहीं करवा रही हे? हम शिक्षक है और हमसे शिक्षण कार्य के इतर अन्य काम कराये जाना समझ से परे है। 15 जुलाई को आयोजित करने में प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन,यूटा शिक्षक संघ,टी एस सी टी , बेसिक शिक्षक संघ,अटेवा पेंशन बहाली मंच, शिक्षा मित्र संघ,शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन,अनुदेशक संघ, महिला शिक्षक संघ प्रतिभाग करेंगे।