कावड़ यात्रा मार्ग के दुकानदारों नाम लिखने के निन्दा- रामविजय सिंह यादव
समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश सचिव व राष्ट्रीय कार्यसमिति के मनोनीत सदस्य रामविजय सिंह यादव ने योगी सरकारों द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर हर दुकानदार को अपना नाम लिखना अनिवार्य किए जाने की निंदा करते हुए प्रदेश सरकार से संप्रदाय विशेष के खिलाफ़ दुर्भावना पूर्ण एवं विभाजनकारी बताते हुए इस आदेश को अविलंब में वापस लेने की माँग की है पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के सजपा प्रदेश सचिव ने यह माँग करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हाल ही में सम्पन्न लोक सभा 2024 के चुनाव परिणाम से प्रदेस वह केंद्र की भाजपा नेतृत्व सरकारों ने कोई सबक़ नहीं सीखा और वह सांप्रदायिक विभाजनकारी नीतियों जिन्हें जनता ने पूरी तरह नकार दिया है वही पुरानी नीतियों पर चलकर समाज में विभाजन एवं सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और अराजकता का वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि सभी विपक्षी दलों सहित सभी सांप्रदायिक एकता एवं सद्भाव के पक्षधर दलों से भी अपील की है कि उक्त विभाजनकारी दुर्भावनापूर्ण आदेश को वापस करने के लिए सरकार पर दबाव बनाए।