जर्जर सड़क को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, स्कूल आने जाने में हो रही परेशानी
गाजीपुर के जमानियां हेतिमपुर गांव को जोड़ने वाली जर्जर सड़क मार्ग से स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में जगह-जगह ऊबड़ खाबड़ के साथ सैकड़ो गड्ढे बन चुके है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है। की हेतिमपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क मार्ग बुरी तरह से जर्जर तथा बदहाल हो जाने से ग्रामीणों के साथ छात्र छात्राओं को आने जाने में दिक्कत उठानी पड़ रही है। इस दौरान एस एस देव पब्लिक स्कूल प्रबंधन सुबास चंद्र कुशवाहा ने बताया कि वर्षो से हेतिमपुर सड़क मार्ग जर्जर होने के कारण इस घंडी बरसात के मौसम से स्कूली छात्र छात्राओं के साथ राहगीरों के आने जाने के लिए काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है। प्रबंधन के अनुसार जर्जर सड़क के कारण आये दिन बस में तकनीकी खराबी के साथ बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में बड़ी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को जर्जर और कीचड़ भरे सड़क से होकर आना जाना पड़ता है। इन्हीं परेशानियों को लेकर हाथ तख्ती थामे सड़क पर उतर कर सिस्टम पर सवाल उठाने को मजबूर होंगे। डब्बू कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा, राहुल कुमार, पहुंचने वाली जर्जर सड़क और सड़क में जलजमाव को लेकर कई स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने एक साथ विरोध प्रदर्शन किया. स्कूली बच्चों के हाथों में तख्तियां थी और उसमें लिखा था कब बनेगा सड़क. बताया जा रहा है कि लंबे समय से सड़क बहुत ही जर्जर स्थिति में है। अभिभावकों सहित ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत के लिए पिछले कई वर्षों से मांग हो रही है। बावजूद इसके अबतक सड़क नहीं बन सकी। लोगों ने बताया कि हेतिमपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण के विकास खंड अधिकारी से लेकर वर्तमान विधायक प्रतिनिधि से मिलकर गुहार लगाई गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए अधिक बजट की जरूरत है। जैसे ही सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति मिलेगा निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। बताया जाता है। की एन एच 24 से हेतिमपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क कई वर्षो से बद से बदतर से बनी हुई है। यह सड़क आज जर्जर हालत में है। इस वजह से इस संपर्क मार्ग पर राहगीरों के साथ छात्र छात्राओं को आने जाने में परेशानी हो रही है। पैदल चलने में भी राहगीरों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। सबसे ज्यादा एस एस देव पब्लिक स्कूल के बच्चों को आने जाने में परेशानी हो रही है।