गाजीपुर। रेलवे स्टेशन से सटे कालीनगर कालोनी फत्तेहपुर सिकंदर के ग्रामीणों ने नालियां जाम होने से सड़क पर बह रहे नाली के पानी में खड़ा होकर विरोध प्रदर्शन कर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया। बता दें कि कालीनगर कालोनी में लगभग 150 से 200 मकान है और सभी मकानों का पानी इसी नालियों से होकर आगे जाता है परन्तु यहां के प्रधान द्वारा इधर के मुहल्ले के नालियों कि समय पर साफ-सफाई नहीं कराने से नाली का पानी सड़क पर बह रहा है जिससे लगभग एक महीनों से यहां के ग्रामीणों को इस गंदे नाली के पानी में से ही होकर गुजरना पड़ रहा है जिससे आये दिन कोई न कोई छात्र छात्राएं व बुजुर्ग लोग इस गंदे पानी में गिरकर घायल हो जा रहे हैं तथा इस गंदे नाली के पानी से गंभीर बीमारी व संक्रमण फैलने कि प्रबल संभावना है ठीक इस रोड से सटे 100 मीटर दूरी पर एक प्रसिद्ध मंदिर है तथा कुछ दूर पर एक स्कूल है व स्टेशन है और और यहां के मुहल्लेवासियों व पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं कि इसी गंदे नालियों के पानी में से होकर गुजरना


पड़ता है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रधान से साफ-सफाई को लेकर कहा गया है लेकिन उनके द्वारा केवल झूठा आश्वासन दिया जा रहा है वही पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय द्वारा मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर साफ-सफाई कि मांग कि है, प्रदर्शन करने वालों में जितेन्द्र शर्मा, राजेश्वर दूबे, दीपक उपाध्याय, संजय कुमार राय, रविशंकर वर्मा, सुरेन्द्र पाण्डेय, अखिलेश कुमार राय, अखिलेश पाण्डेय, नान्हू बिन्द, बृजेश यादव, राजेश कुमार यादव, राजेश पाण्डेय, चंदन राय, सोनू कुमार, अनिमेष कुशवाहा, आयुष कुमार, अनिल कुमार, चंदन राय, प्रमोद कुमार सिंह, छोटू बिन्द आदि।